गिरिडीह-जम्मु कश्मीर में फंसे प्रवासी मज़दूर पहुँचे गिरिडीह, जांच के लिए सदर अस्पताल में लागि लंबी कतार।।

जम्मू कश्मीर में फंसे गिरिडीह के 25 लोगों को मंगलवार को बस के माध्यम से गिरिडीह लाया गया। बताया गया कि इनमें से कुछ मजदूर तबके के लोग हैं तो कुछ ऐसे ही युवा है जो जम्मू घूमने गए थे अनलॉक डाउन की वजह से वहां फंस गए थे। लगभग 2 माह वहां फंसे रहने के बाद उन्हें भारी परेशानी हो रही थी खाने-पीने की भी कमी हो रहे थी वहीं अन्य तरह की समस्याएं भी ये झेल रहे थे। इसी को ध्यान में रखकर गिरिडीह के समाजसेवी और कांग्रेसी नेता नवीन आनंद ने उपायुक्त को आवेदन देकर इन्हें यहां बुलवाने का परमिशन मांगा था। परमिशन मिलने के बाद उन्होंने वाहन रवाना कर सभी फंसे हुए लोगों को वापस मंगवाया। गिरिडीह पहुंचकर तमाम आगंतुकों के स्वास्थ्य जांच सदर अस्पताल में करवाई गई। बताया गया कि सभी आए हुए लोगों को 14 दिनों तक होम क्वॉरेंटाइन में रहना पड़ेगा। जम्मू से लौटे युवाओं ने कहा कि उन्हें काफी परेशानी हो रही थी उन्होंने नवीन आनंद के प्रति आभार प्रकट किया।
