गिरिडीह-जल मीनार से लाखों गैलन पानी हुवा बर्बाद ।।

अब इसे जिम्मेदारियों की फेका फेकी कहें या फिर इस खुद को बचाने के लिए बहानेबाजी। लेकिन झंडा मैदान के समीप के जल मीनार से लाखों गैलन पानी बर्बाद होने के मामले में संवेदक पर कार्रवाई की पहल शुरू हो गई है ।इस मामले में निगम के नगर आयुक्त अनिल कुमार राय ने कहा कि पानी बहना एक गंभीर मामला है।पाइप लाइन को दुरुस्त करने के लिए कर्मी को दे दिया गया है वही इसके लिए लापरवाही बरतने वाले संवेदक के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए सरकार को लिखा जा रहा है। गौरतलब है कि रविवार से ही जल मीनार का पाइप टूट जाने की वजह से पानी का बहाव नालियों में और सड़कों पर हो रहा था आदेश क्रम में सोमवार तक लगभग 44 लाख लीटर पानी बर्बाद हो गया। इस मामले में संवेदक के कर्मी ने नगर निगम पर ही आरोप लगाया था।कर्मी का कहना था इन्होंने निगम से दो चाबी की मांग की थी लेकिन निगम से उन्हें एक ही चाबी मिला इस वजह से चाभी खराब हो जाने की सूरत में पानी टंकी से पूरा पानी को खाली करना पड़ रहा है। अगर दो चाबी होती तो पानी बर्बाद नहीं होता। कुल मिलाकर गलती इस मामले में निगम की भी है ,लेकिन लापरवाही का ठीकरा संवेदक पर फूट गया है।



