गिरिडीह- सिविल कोर्ट के अधिवक्ता के निधन से गिरिडीह में शोक की लहर।।

गिरिडीह सिविल कोर्ट के अधिवक्ता और भंडारीडीह के रहने वाले इम्तियाज अहमद का निधन हो गया है जिससे बार एसोसिएशन में शोक की लहर है। बताया गया कि वे महज 57 वर्ष के थे और कुछ वक्त से बीमार चल रहे थे। उनके निधन से परिवार और नाते रिश्तेदारों में भी मातम है। उनके बड़े भाई शब्बीर अहमद ने बताया कि वे हंसमुख मिलनसार और मृदुभाषी थे। इस वजह से उनका सभी से बेहर मधुर संबंध रहा था। इनके मौत के बाद लॉक डाउन की वजह से काफी कम लोग जनाजे में शरीक हो पाए। लेकिन उनके जनाजे में अधिवक्ता मुमताज मिर्जा, जमी मालिक, तबारक अंसारी,मकसूद खान समेत अन्य कई अधिवक्ता व इलाके के गणमान्य लोग शरीक हुए। भंडारीडीह कब्रिस्तान में उन्हें सुपुर्द ए खाक किया गया। बताया गया कि वे एक अच्छे कलाकार भी थे और कई भोजपुरी फिल्मों में भी उन्होंने अभिनय किया था।
