गिरिडीह- डीसी और एसपी ने जमुआ प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर का लिया जायजा।

गिरिडीह के डीसी राहुल कुमार सिन्हा और एसपी सुरेंद्र कुमार झा शनिवार को जमुआ प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर का जायजा लेने के लिए निकले।मौके पर प्रशिक्षु आईएएस मो0 रियाज, जमुआ प्रखंड विकास पदाधिकारी बिनोद कुमार कर्मकार, जमुआ अंचल निरक्षक विनय कुमार राम, जमुआ थाना प्रभारी संतोष कुमार आदि मौजूद रहे।अधिकारियों का काफिला सबसे पहले जमुआ प्रखंड के प्लस टू उच्च विद्यालय चरघरा पहुंचा यहां पहुंचने के बाद डीसी और एसपी ने कॉल सेंटर में रह रहे प्रवासी मजदूरों से बातचीत की साथ ही उनके रहने खाने व अन्य समस्याओं के बारे में भी जानकारी ली।इस बाबत डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने स्थानीय मुखिया प्रमोद कुमार वर्मा को कॉल सेंटर में रह रहे तमाम प्रवासी मजदूरों के लिए भोजन व अन्य जरूरत के सामान उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।यहां की व्यस्था देखने के बाद डीसी एसपी पंचायत सचिवालय और उत्क्रमित विद्यालय जरीडीह पहुचे।यहां सरकारी क्वॉरेंटाइन सेंटर में लगभग एक सौ के करीब लोग रह रहे हैं।यहां के मजदूरों से जब डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने बातचीत की तो मजदूरों ने साफ तौर पर कहा कि कोई भी मजदूर शौक से अपने परिवार को छोड़कर घर को छोड़कर बाहर रोजगार की तलाश के लिए नहीं जाता है।अगर कोई व्यवस्था यहीं पर हो जाए, तो फिर वह लोग भी यही पर अपने परिवार के साथ खुशी-खुशी रहेंगे।यहां के बाद अधिकारियों की टीम उत्क्रमित मध्य विद्यालय रंगा माटी जमुआ पहुंची।इस विद्यालय में लगभग 35 लोग रह रहे हैं जो दिल्ली, मुंबई, सूरत व अन्य इलाकों से लौटकर यहां पर आए हैं। यहां कई तरह की समस्याएं देखने को मिली जिस पर उपायुक्त ने स्थानीय मुखिया को निर्देशित किया।
यहां से निकलकर अधिकारीगण आसपास के इलाकों के कई क्वॉरेंटाइन सेंटरों का निरीक्षण किया और व्यवस्था का जायजा लेकर जहां भी कुछ कमी देखी गई उसे दुरुस्त करने का निर्देश संबंधित लोगों को दिया।
