गिरिडीह-अब सदर अस्पताल में भी होगा कोरोना जाँच।।

लाॅकडाउन के बीच गिरिडीह स्वास्थ विभाग ने कोरोना मरीजों की जांच अब शहर के सदर अस्पताल में करने का निर्णय लिया है। शनिवार से इसकी तैयारी भी शुरु कर दी गई। लैब टेस्टिंग खोलने को लेकर सिविल सर्जन डा. अवद्येश सिन्हा ने चिकित्सा पदाधिकारियों और लैब टेक्नीशियनों के साथ घंटो बैठक कर लैब खोलने की रणनीति बनाई। फिलहाल जो फार्मूला बनाया गया है, उसके अनुसार कोरोना के गंभीर मरीजों का जांच ही सदर अस्पताल के इस लैब में किया जाएगा। जांच के लिए जरुरत की मशीन, उपकरण और कीट स्वास्थ विभाग को उपलब्ध करा दिया गया है। शनिवार से मशीन को इंस्टाॅल करने की प्रकिया भी शुरु कर दी गई। मशीन को इंस्टाॅल करने में दो दिन का वक्त लग सकता है। यही नही अस्पताल के जिस कक्ष में टेस्टिंग लैब खोला जा रहा है। उसका सफाई कार्य शुरु कर दिया गया है।बताया गया कि कोरोना के लैब को पूरी तरह से सुरक्षित करने और इसका संक्रमण को रोकने के लिए ही लैब को अत्याधुनिक तरीके से तैयार किया जा रहा है। लैब के जिस कमरे में कोरोना के सैंपल जांच किए जाएगें, उस हिस्से को शीशे से कवर किया जा रहा है।ईसमें दो लैब टेक्नीशियनकों को जाने की अनुमति होगी। इस दौरान तीसरा कोई जाएगा भी तो उसे पीपीई कीट पहनकर ही भीतर जाना होगा।
