गिरिडीह- अन्य प्रदेशों से लौट रहे प्रवासी मजदूरों और अन्य आगंतुकों की वजह से लगातार सदर अस्पताल में जांच कराने वालों की भीड़ जुट रही है।।

अन्य प्रदेशों से लौट रहे प्रवासी मजदूरों और अन्य आगंतुकों की वजह से लगातार सदर अस्पताल में जांच कराने वालों की भीड़ जुट रही है शनिवार को भी भारी संख्या में लोग सदर अस्पताल पहुंचे और कतार बद्ध होकर अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई, बताया गया कि इस महामारी को देखते हुए ज्यादातर लोग खुद ही सदर अस्पताल पहुंचकर जांच करवा रहे हैं वहीं कई लोग अपने गांव मोहल्ले के लोगों के दबाव में आकर अपना टेस्ट करवा रहे हैं। बताया गया कि गिरिडीह ग्रीन जोन से वापस ऑरेंज जोन में आ चुका है और अब रेड जोन की तरफ अग्रसर होता देख रहा है बताया गया कि बारी बारी से 11 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान यहां हो चुकी है इनमें से अधिकतर अन्य प्रदेशों से लौटे लोग ही हैं। इस वजह से बाहर से आ रहे तमाम लोग एहतियातन अस्पताल पहुंचकर अपना अपना टेस्ट करवा रहे हैं।
