गिरिडीह-कोलफील्ड के नए महाप्रबंधक सीसीएल डीएवी विद्यालय का किया दौरा, विद्यालय परिवार से की मुलाकात।।

बनियाडीह कोलफील्ड के नए महाप्रबंधक मनोज कुमार जायसवाल शुक्रवार को सीसीएल डीएवी विद्यालय पहुंचे और विद्यालय परिवार से मुलाकात की। इस दौरान विद्यालय की ओर से महाप्रबंधक श्री जायसवाल का खूब गर्मजोशी से स्वागत किया गया।गौरतलब है कि सीसीएल के महाप्रबंधक के ही इस विद्यालय के प्रबंधन समिति के पदेन चेयरमैन होते हैं इसलिए यहां अपना योगदान देते ही उन्होंने विद्यालय पहुंचकर पूरी व्यवस्था का निरीक्षण किया मौके पर विद्यालय के प्राचार्य बीपी रॉय समेत पूरा विद्यालय परिवार मौजूद रहा।

