गिरिडीह-समाहरणालय परिसर में उपायुक्त की अध्यक्षता में विधायकों और सांसद प्रतिनिधियों की हुई बैठक।।

देशव्यापी लॉकडाउन को देखते हुवे गृह मंत्रालय, भारत सरकार तथा राज्य सरकार के निर्देश के अनुसार जिले के बाहर फंसे हुए सभी प्रवासी श्रमिकों को बस या ट्रेन के माध्यम से उनके गृह जिला लाया जा रहा है। इसी के मद्देनजर बुधवार को उपायुक्त की अध्यक्षता में गिरिडीह जिला अंतर्गत सभी विधायकों, सांसद प्रतिनिधियों के साथ आपदा प्रबंधन अथॉरिटी से संबंधित एक महत्वपूर्ण बैठक समाहरणालय के सभागार में आयोजित की गई। इस दौरान जिले में विगत कुछ दिनों में पाए गए कोरोना संक्रमित मरीजों तथा जिले के बाहर फंसे हुए सभी श्रमिकों का घर आगमन से संबंधित विषयों पर विचार विमर्श किया गया। इस बैठक के दौरान सभी विधायक के द्वारा अपनी-अपनी राय रखी गई। इसके अलावा कोविड-19 को नियंत्रित करने के उद्देश्य से विस्तृत चर्चा की गई।बताया गया कि विगत कुछ दिनों में कोविड-19 के 5 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं। सभी संक्रमित मरीज के इलाकों के कंटेनमेंट प्लान को स्वीकृत किया गया है। और इसी कंटेनमेंट प्लान के अनुसार ही अग्रेतर कारवाई संक्रमित मरीजों के इलाकों में सुनिश्चित की जाएगी। इसके अलावा गिरिडीह जिला के बाहर फंसे हुए श्रमिकों को उनके गृह जिला लाया जा रहा है। सभी चेकपोस्ट पर उनकी मेडिकल स्क्रीनिंग करा कर उन्हें क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है। साथ ही बाहर से आने वाले सभी व्यक्तियों को उनके गांव में ही बने क्वॉरेंटाइन सेंटर/सरकारी भवन में रखा जाएगा। तथा क्वॉरेंटाइन किए गए सभी व्यक्तियों को मुखिया के द्वारा प्रोत्साहित किया जाय। इस आलोक में यह सुनिश्चित किया जाएगा कि कोरोना संक्रमण को नियंत्रित किया जा सके। जिले में जितने कोविड-19 पॉजिटिव केस मिले हैं वे सभी सूरत, गुजरात से आए हैं। जो कि रेड ज़ोन वाला इलाका है। इसके अलावा उपायुक्त के द्वारा बताया गया सरकार से अनुरोध किया गया है कि रेड ज़ोन से आने वाले व्यक्तियों पर कुछ निर्णय लिया जाएं।
बैठक में मुख्य रूप से गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू,जमुआ विधायक केदार हाजरा,गांडेय विधायक डॉ सरफराज अहमद,बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह, गिरिडीह सांसद प्रतिनिधि गुड्डू यादव,कोडरमा सांसद प्रतिनिधि दिनेश प्रसाद यादव,डुमरी विधायक प्रतिनिधि राकेश महतो, नगर आयुक्त अनिल कुमार रॉय, ए सी आलोक कुमार,डी डी सी मुकुंद दास, एसडीओ प्रेरणा दीक्षित,तथा अन्य पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

