गिरिडीह-मातृ शिशु सदन में एक चतुर्थ वर्गीय महिला कर्मचारी को काम करने से रोका, विरोध में समवर्गीय कर्मियों ने किया हंगामा।।

चैताडीह स्थित मातृ शिशु सदन में एक चतुर्थ वर्गीय महिला कर्मचारी को काम करने से रोक दिया गया जिसके बाद समवर्गीय कर्मियों ने हंगामा किया।बताया गया कि महिला का पति बरमोरिया स्थित कोविड-19 आइसोलेशन वार्ड में काम करता है। इसी बात को लेकर अस्पताल की नर्स सुलोचना देवी ने महिला को अंदर आने से मना कर दिया था। घटना के बाद चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों ने हंगामा किया और नर्स की बातों पर विरोध दर्ज करवाया। इनका कहना था कि सुलोचना देवी किस हैसियत से एक सफाई कर्मी को काम करने से रोक सकती है।इसी बात को लेकर कुछ लोगों ने काम का बहिष्कार करने की कोशिश की।लेकिन आपसी सहमति के बाद तमाम लोगों ने सीएस से शिकायत की। जिसके बाद सीएस ने संबंधित नर्स को फोन पर फटकार लगाई और सदर अस्पताल तलब किया। तब जाकर मामला शांत हो सका। इस घटना को लेकर विरोध दर्ज कराने वालों में दीपा देवी,कंचन डोम, राजू रजवार, विशाल हरिजन , गौतम कुमार, सिकंदर डोम, रंजीत डोम,पिंटू कुमार आदि लोग शामिल थे।
