गिरिडीह-पुलिस विभाग के एएसआई प्रमोद कुमार के स्थानांतरण के विरोध में सीहोडीह के ग्रामीणों ने खोला मोर्चा ।।
पुलिस विभाग के एएसआई प्रमोद कुमार के स्थानांतरण के विरोध में सीहोडीह के ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया है।इसको लेकर बुधवार को ग्रामीणों ने बीडीओ गौतम कुमार भगत को ज्ञापन सौंपा और उन्हें वापस लाने की मांग की। बताया गया कि प्रमोद कुमार गिरिडीह कॉलेज के समीप बने चेक पोस्ट में तैनात थे। उनके कार्य कुशलता की वजह से आसपास के लोग उनसे खासे प्रभावित थे। लेकिन पिछले दिनों एक मरीज के साथ उनके परिजनों से भरे टेम्पु को रोक लेने के मामले में हंगामा हुए था। जिसके बाद प्रमोद कुमार को इस चेकपोस्ट से हटा दिया गया। इसी को लेकर ग्रामीण आंदोलन के मूड में हैं। ग्रामीणों का कहना है कि वे बेहतर पुलिस पदाधिकारी थे। उन्हें दोबारा यहां लाया जाना चाहिए।
