गिरिडीह-एक साथ तीन मरीजों का सैंपल रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटीव आने के बाद गिरिडीह जिला एक बार फिर रेड जोन की जद्द में आ चुका है।।

एक साथ तीन मरीजों का सैंपल रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटीव आने के बाद गिरिडीह जिला एक बार फिर रेड जोन की जद्द में आ चुका है। हालांकि रेड जोन किए जाने को लेकर कोई अधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। लेकिन जिस प्रकार से तीन प्रवासी मजदूरों का रिपोर्ट पाॅजिटीव आया। उसके बाद से चिंता और बढ़ ही गई है। क्योंकि तीनों मरीज गुजरात के सूरत से लौटने के बाद पहले से बिरनी और जमुआ के दो अलग-अलग स्कूल और पंचायत भवन में क्वांरटीन सेंटर में थे। रविवार की देर रात तीनों की रिपोर्ट पाॅजिटीव आने के बाद दुसरे दिन सोमवार को डीसी के निर्देश पर क्यूआरटी टीम अहले सुबह छः बजे ही बिरनी के दोनों गांव के साथ जमुआ के रेंबा गांव पहुंची।
जहां तीनों गांव को सील करने के साथ कटेंनमेंट जोन घोषित किया गया। साथ ही धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा भी लागू कर दिया गया। मौके पर डीसी राहुल सिन्हा, एसपी सुरेन्द्र झा और क्षेत्र के एसडीपीओ विनोद महतो भी बिरनी और जमुआ के तीनों गांव पहुंचे, और हालात का जायजा लेने के साथ साथ ग्रामीणों को जानकारी दिया कि अब तीनों गांव सील कर दिए गए है। लिहाजा, ना तो कोई बाहरी व्यक्ति का प्रवेश गांव में होगा, और ना ही कोई ग्रामीण ही गांव से बाहर जा सकेगें। तीनों गांव के इंट्री प्वांईट में बैरिकेट लगा दिया गया। अधिकारियों के निर्देश पर तीनों गांव के एक-एक घर को सैनेटाईज करने के साथ सार्वजनिक स्थलों को सैनेटाईज किया गया।
