गिरिडीह- सम्पन्न होने के बावजूद राशन का उठाव कर रहे राशन कार्ड धारियों को प्रशासन के द्वारा फौरन कार्ड सरेंडर का आदेश दिया गया है।

सम्पन्न होने के बावजूद राशन का उठाव कर रहे राशन कार्ड धारियों को प्रशासन के द्वारा फौरन कार्ड सरेंडर का आदेश दिया गया है।इस बाबत जिला आपूर्ति पदाधिकारी डॉक्टर सुदेश कुमार ने कहा कि यदि अयोग्य लोग कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो जांच कर उनपर कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने बताया कि जिले में 67 हजार राशनकार्ड का आवेदन लंबित है। इसको लेकर सभी एमओ को निर्देश दिया गया है कि जांच कर कार्रवाई आगे बढ़ाएं। इन्होंने कहा कि अयोग्य लोग स्वेक्षा से कार्ड जमा कर दें वरना 12 % ब्याज के सहित वसूली के साथ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
