गिरिडीह-मज़दूरों के अधिक रोजगार हेतु नीलांबर पीतांबर जल समृद्धि योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना एवं वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना कि की गई शुरुआत।।

मनरेगा में अधिक से अधिक मजदूरों को रोजगार देने एवं जल संचयन को लेकर झारखंड सरकार ने तीन तरह की योजनाओं की शुरुआत की है। उनमें नीलांबर पीतांबर जल समृद्धि योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना एवं वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना शामिल हैं। सभी को जल्द ही धरातल पर उतारने का कार्य किया जा रहा है।नीलांबर पीतांबर जल समृद्धि योजना के तहत टांड़ की मेढ़बंदी ,टांड़ की मेढबंदी,नाला पुनर्जीवन कार्य ,नाला पुनर्जीवन कार्य एवं सोख्ता गड्ढे का निर्माण शामिल है। वहीं बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत रैयती जमीन पर वृक्षारोपण, गैर मजरुआ जमीन पर वृक्षारोपण, सड़क किनारे रेखिक पौधारोपण शामिल है। वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना के तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक खेल मैदान का निर्माण अथवा विकास करना, खिलाड़ियों के लिए चेंजिग रूम एवं शौचालय का निर्माण राज्य की अन्य योजना के साथ शामिल कर किया जाएगा।इस बाबत गिरिडीह जिला प्रशासन ने बताया कि उपरोक्त सभी योजनाओं के संचालन की गाइडलाइन राज्य से मिली है। सभी प्रखंडों में नई योजनाओं का चयन किया जा रहा है। जल्द ही इन योजनाओं का कार्य धरातल पर शुरू हो जाएगा।
