गिरिडीह-गिरिडीह के श्रमिक, छात्र, तीर्थयात्री एवं अन्य लोगों की घरवापसी नागलपल्ली, तेलंगाना से हुई।।

गिरिडीह के श्रमिक, छात्र, तीर्थयात्री एवं अन्य लोगों की घरवापसी नागलपल्ली, तेलंगाना से हुई।इन्हें बोकारो स्टील सिटी रेलवे स्टेशन पर स्पेशल ट्रेन से उतारा गया।सभी यात्री सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बाहर निकले ।ईन्हें सामाजिक दूरी का पालन कराते हुवे बसों से गिरिडीह लाया गया।साथ ही बाहर निकलने से पूर्व मेडिकल टीमो के द्वारा स्कैनिंग कर उनकी जांच की गई और उन्हें नास्ता व पानी दिया गया।इनकी आगवानी उपायुक्त बोकारो मुकेश कुमार एवं गिरिडीह उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा की।ये अधिकारी स्टेशन परिसर में घूम-घूम कर पल-पल का जायजा ले रहे थे। यात्री ट्रेन से उतरने से लेकर बस में बैठने तक पूरी प्रक्रिया पर दोनों आला अधिकारियों ने नजर बनाए रखा। बताया गया कि गिरिडीह लाने के बाद सभी को क्वॉरेंटाइन प्रक्रिया में रखना होगा ताकि अगर इनमें से कोई संक्रमित हो तो बाकी लोगों को उससे बचाया जा सके।
