गिरिडीह-ज़मीन विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट।।

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चेंगरबासा में शनिवार को जमीन विवाद को लेकर एक महिला के साथ मारपीट की गई वहीं बचाने गए इनके ससुर की भी पिटाई हुई है जिससे इनकी उंगली टूट गई है। फिलहाल दोनों घायल हैं और दोनों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। बताया गया कि एक दिन पहले अरविंद कुमार वर्मा की पत्नी सावित्री देवी का विवाद पड़ोस में रहने वाले तेलो महतो, सुरेश वर्मा,प्रकाश वर्मा और उनके परिवार के अन्य सदस्यों के साथ हुआ था।शनिवार को महिला जब पूजा करके घर लौट रही थी तभी विरोधी पक्ष के लोगों ने इन पर हमला कर दिया जिससे इनका सर फट गया। घटना में बीच-बचाव के लिए इनके ससुर भी घायल हो गए। फिलहाल यह मामला मुफ्फसिल पुलिस के संज्ञान आ चुका और पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।
