गिरिडीह-स्वच्छता को लेकर नगर निगम की गई बैठक, महापौर ने की अध्यक्षता।।

गिरिडीह में कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर किए जा रहे साफ-सफाई , सैनिटाइजेशन और फोगिंग कार्य को लेकर शनिवार को नगर निगम कार्यालय में एक बैठक की गई। मेयर सुनील पासवान की अध्यक्षता में हुए इस बैठक में उप मेयर प्रकाश राम, स्वच्छ भारत मिशन के नोडल पदाधिकारी रजनीश लाल स्वच्छता निरीक्षक अजीत राय सर्कल प्रभारी लखन शर्मा, शब्बीर अंसारी मोहन वर्मा अशोक हाड़ी सेवा महतो,दिलीप हाड़ी आदि लोग उपस्थित रहे। बैठक के दौरान कोविड-19 के संक्रमण के रोकथाम के मद्देनजर साफ सफाई पर चर्चा की गई। इस क्रम में मेयर सुनील पासवान ने सभी सर्कल प्रभारी से उनके वार्डों में चल रहे सफाई कार्य के जानकारी ली और गिरिडीह के ऑरेंज से ग्रीन जोन में आने पर सभी सफाई कर्मियों को बधाई देते हुए कहा कि इसी ऊर्जा के साथ निरंतर सफाई कार्य जारी रखना है। इस दौरान पचंबा बाजार में नाली जाम रहने की समस्या को ध्यान में रखते हुए कलभर्ट को बनाने पर भी चर्चा हुई। बताया गया कि नए वार्डों में साफ सफाई के लिए सफाई मित्रों को रखने पर जोर दिया जा रहा है और नाली की सफाई के लिए वाहनों की खरीदारी भी की जा सकती है। नगर प्रबंधक रजनीश लाल ने बताया केसर के सभी 36 वार्डों में सैनिटाइजेशन और फोगिंग का कार्य लगातार जारी है इसके अलावा सरकारी दफ्तरों और बैंकों में भी सैनिटाइजेशन कराया जा रहा है। सभी कर्मियों को मास्क सैनिटाइजर आदि उपलब्ध कराया गया है इसके अलावा सफाई कर्मियों को पी पी ई किट उपलब्ध कराने हेतु निविदा फिलहाल प्रक्रियाधीन है । इधर स्वच्छता निरीक्षक अजीत राय ने सफाई में लगे सभी कर्मियों द्वारा किए जा रहे सफाई कार्यो की सराहना की
