गिरिडीह-उपायुक्त और पुलिस कप्तान के नेतृत्व में शुक्रवार को बेंगाबाद के सलैया हाई स्कूल मैदान में बाहर के राज्यों से आ रहे श्रमिकों के स्वास्थ्य जांच का जायजा लिया गया।।

उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा और पुलिस कप्तान सुरेंद्र कुमार झा के नेतृत्व में शुक्रवार को बेंगाबाद के सलैया हाई स्कूल मैदान में बाहर के राज्यों से आ रहे श्रमिकों के स्वास्थ्य जांच का जायजा लिया गया साथ ही निबंधन के प्रक्रिया की जानकारी भी प्राप्त की गई। बताया गया कि विभिन्न राज्यों के श्रमिकों को प्रशासनिक व्यवस्था से गिरिडीह लाया जा रहा है लेकिन इस क्रम में एहतियात बरतने की भी व्यवस्था पूरी तरह से की गई है।चिकित्सकों का दल 11 श्रमिकों के स्वास्थ्य की जांच कर रहा है ताकि कोई भी संक्रमित मरीज अपने घर ना पहुंच जाए। वैसी स्थिति में सभी को क्वॉरेंटाइन करने की व्यवस्था की गई है। यहां जांच के दौरान श्रमिकों को बिस्किट पानी वगैरह भी उपलब्ध कराया जा रहा था। इस बाबत उपायुक्त ने बताया कि सूरत से एक ट्रेन चली थी जिसमें गिरिडीह के अलावा कई जिलों के श्रमिकों के आने की सूचना थी लेकिन ट्रेन जब स्टेशन पहुंची तो उसमें अधिकांश गिरिडीह के ही पैसेंजर निकले इससे थोड़ी अव्यवस्था हुई लेकिन तुरंत ही सब कुछ दुरुस्त कर लिया गया और सभी श्रमिकों के स्वास्थ्य की जांच के साथ-साथ उन्हें उनके गंतव्य तक भेजने की व्यवस्था की जा रही है
