गिरिडीह- शहरी क्षेत्र में युद्ध स्तर पर चलाया जा रहा है सैनीटायजेसन अभियान।।

नगर निगम की ओर से इस महामारी के दौर में सैनिटाइजेशन का काम युद्ध स्तर पर किया जा रहा है इस क्षेत्र के छत्तीसों वार्ड में अभियान चलाकर साफ-सफाई व सैनिटाइजेशन किया गया है । इस बाबत नगर निगम के सिटी मैनेजर रजनीश लाल ने बताया कि 36 वार्ड, मुख्य चौक चौराहों के अलावे शहरी क्षेत्र में अवस्थित जितने भी सरकारी दफ्तर थाना वगैरह है उनमें सैनिटाइजेशन का काम किया गया है।
