गिरिडीह-डेढ़ माह बाद गिरिडीह सिविल कोर्ट में कई मामलों की सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई।

आज डेढ़ माह के बाद गिरिडीह सिविल कोर्ट में कई मामलों की सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई।कोरोना महामारी को देखते हुवे माननीय उच्च न्यायालय के द्वारा कई तरह की गाइडलाइन जारी की गई है। इसके तहत अब विशेष मुकदमों की सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की जा रही है।शुक्रवार को कुल 26 ईनरोल्ड मामलों में से 8 मामलों की सुनवाई की गई।इस बात की जानकारी कोर्ट के न्यायाधीश प्रभारी निशीकांत ने प्रेस वार्ता कर दी। इस बाबत न्यायाधीश प्रभारी ने बताया कि जिप्सी एप्स के माध्यम से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर मामलों की सुनवाई की गई है और इसकी सराहना बार एसोसिएशन ने भी की है।बताया गया कि 26 मामले लिस्टेड थे जिनमें से अधिवक्ता की अनुपस्थिति की वजह से अन्य मामलों की सुनवाई नहीं हो पाई। आगे भी इसी तरह से मुकदमा की सुनवाई होती रहेगी।
