गिरिडीह- कोवाड़ में पकड़ा गया अवैध माइका लदा ट्रक।।

अवैध मायका होने की सूचना पर शुक्रवार को गिरिडीह जमुआ रोड के कोवाड़ के समीप मुफस्सिल पुलिस ने छापा मारकर एक ट्रक को कब्जे में लिया। ट्रक को कब्जे में लेने के बाद पुलिस ने वाहन और उसमें लदे अबरख के कागजातों की मांग वाहन चालक से की।तत्काल कागजात उपलब्ध नहीं करा पाने की सूरत में पुलिस ने वाहन को कब्जे में लिया और उसे मुफस्सिल थाना परिसर में खड़ा करा दिया।हालांकि वाहन चालक की ओर से पुख्ता कागजात होने की बातें कही गई और जल्द ही थाने में कागजातों को सुपर्द कर देने का आस्वाशन दिया गया।वैसे कारण जो भी हो लेकिन पुलिस इस मामले में कुछ भी बोलने से बचती नजर आई। इस मामले की सूचना वन विभाग को भी है।वन विभाग के डीएफओ से जब इस बाबत पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मामला पुलिस के अधीन है और पुलिस की कार्यवाही पर उनकी नजर बनी हुई है।।
