गिरिडीह- प्रवासी मज़दूरों की सुविधा के लिए डीसी एसपी ने किया सरिया स्टेशन का निरीक्षण।।

गिरिडीह जिला प्रशासन अन्य प्रदेशों से स्पेशल ट्रेन के माध्यम से वापस लौट रहे गिरिडीह के प्रवासी मजदूरों को धनबाद रेलवे स्टेशन के बजाए हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन पर उतारने की तैयारी में है। इसको लेकर गिरिडीह उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा और एसपी सुरेंद्र कुमार झा गुरुवार को सरिया स्थित हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन पहुंचे, रेलवे स्टेशन का मुआयना किया। इस दौरान उपायुक्त के साथ स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी और रेलवे कर्मी भी मौजूद रहे।
इस बाबत उपायुक्त राहुल सिन्हा ने बताया कि हैदराबाद समेत अन्य प्रदेशों से स्पेशल ट्रेन से मजदूर रोजाना वापस लौट रहे हैं।फिलहाल सभी को धनबाद रेलवे स्टेशन पर उतारा जा रहा है। इन मजदूरों में अधिकतर गिरिडीह जिले के मजदूर हैं। इन मजदूरों को गिरिडीह लाने के लिए 45 बसें धनबाद भेजनी पड़ रही है। जिससे आने जाने में काफी समय लग जाता है।
उन्होंने कहा कि चूंकि ट्रेन हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन यानि सरिया से ही होकर गुजरती है ऐसे में अगर इन श्रमिकों को सरिया में ही उतारा जाए तो इससे धनबाद रेलवे प्रशासन ,गिरिडीह जिला प्रशासन और श्रमिकों सभी को सहूलियत होगी।
इसको लेकर सरकार के पास सुझाव भेजा जा रहा है। अगर ऐसा हो जाता है तो गिरिडीह के मजदूरों को सरिया में ही उतारा जाएगा और फिर यहां से मजदूरों को उनके गृह प्रखंड तक पहुंचाया जाएगा
