गिरिडीह- गुरुवार को शहरी व मुफ्फसिल क्षेत्रों में किया गया सेनिटाइजर का छिड़काव।।

सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू के सौजन्य से गिरिडीह को सैनिटाइजर छिड़काव मशीन के साथ एक ट्रैक्टर ट्रेलर दिया गया है। गुरुवार को इसी टेलर से शहरी क्षेत्र के बड़ा चौक, मुस्लिम बाजार, कालीबाड़ी चौक ,सदर हॉस्पिटल आदि स्थानों पर सैनिटाइजर का छिड़काव किया गया।बताया गया कि लगातार शहरी क्षेत्र में सैनिटाइजेशन हो रहा है इसी कड़ी में आज शहरी क्षेत्र के प्रमुख इलाकों को सैनिटाइज किया गया। शहरी क्षेत्र में सैनिटाइजेशन के बाद यह टीम पहुंची हरसिंगारायडीह पंचायत सचिवालय । बताया गया कि बाहर से आए एक परिवार को यहां क्वॉरेंटाइन किया गया है और इसी को लेकर पूरे पंचायत सचिवालय का सैनिटाइज किया जा रहा है इस बाबत झामुमो नेता बंटी साव ने बताया कि विधायक जी के सौजन्य से अन्य कई तरह की व्यवस्थाएं भी यहां की जा रही है।

