गिरिडीह – व्याहार न्यायालय में जरूरी लंबित मामलों पर सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शुक्रवार से शुरू होगी। करीब डेढ़ माह बाद न्यायालय में चिन्हित किए गए मामलों पर आवेदन लिया जाएगा।

गिरिडीह सिविल कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से केस की सुनवाई की जाएगी। इस बात की जानकारी गिरिडीह जिला एवं सत्र न्यायालय के प्रभारी न्यायाधीश निशीकांत ने प्रेस वार्ता कर दी।प्रेस वार्ता में ईन्होंने बताया कि सभी अधिवक्ताओं के पास पत्र भेज कर सूचना जारी कर दी गई है। उन्हें जानकारी दी गई है कि जिप्सी एप के माध्यम से सुनवाई की जाएगी।ईन्होंने यह भी बताया कि सभी अधिवक्तागण अपना व्हाट्सएप नंबर देगें। जिससे उनको सूचना दे दी जाएगी।इस क्रम में जमानत आवेदन, अग्रिम जमानत आवेदन, रिलीज मेटर, क्रिमिनल अपील, क्रिमिनल रिवीजन, जरूरी क्रिमिनल मामले, सिविल वाद के जरूरी मामले, कुटुंब न्यायालय में भरण पोषण, संयुक्त विवाह विच्छेद के मामलों की सुनवाई होगी।बताया गया कि शुक्रवार से सुबह आठ से 10 बजे तक जमानत आवेदन दाखिल करने के लिए न्यायालय के गेट नम्बर दो पर व्यवस्था की गई है। सभी मामलों को न्यायालय में विचार के बाद सुनवाई की जाएगी।संबंधित अधिवक्ता को बहस के लिए न्यायालय में सूचित किया जाएगा। अधिवक्ता वीडियो कांफ्रेंसिग से मामले में बहस करेंगे।न्यायालय में पक्षकारों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा। जरूरी मामलों में पीड़ित के लिए व्यवस्था की जाएगी। अकारण कोई भी व्यक्ति को न्यायालय में प्रवेश नही दिया जाएगा।