गिरिडीह-विश्व हिंदू परिषद के द्वारा बुधवार को जगह-जगह खाद्य सामग्री का वितरण किया गया।

विश्व हिंदू परिषद के द्वारा बुधवार को जगह-जगह खाद्य सामग्री का वितरण किया गया।इस दौरान राजपूत मोहल्ला,बरमसिया, न्यू बरगंडा,मोहलीचुवा आदि स्थानों पर चावल, दाल ,आटा, मसाला, नमक,तेल आदि सामग्री प्रदान की गई। बताया कि जब से लॉक डाउन चल रहा है,और जब तक चलेगा तब तक जरूरतमंद लोगों के बीच वितरण चलता रहेगा।मौके पर संगठन के अनूप यादव,अश्विनी भादानी, राकेश कुमार आर्य,जिला सह मंत्री रोहित नारायण सिंह, रवि शंकर पांडेय, डिंपल साव, मनोज सिंह, गुड्डू यादव,सनी यादव विमल पांडेय,आशीष साहू आदि लोग मौजूद थे।
