गिरिडीह-दो बंद घरों में चोरों ने किया हाथ साफ, 20 हजार सहित कई कीमती सामान ले उड़े चोर।।

तेलोडिह पंचायत के नज्म नगर में चोरों ने दो बंद घरों में हाथ साफ कर दिया।बताया जा रहा है कि चोरों नें मोहम्मद रमजान अंसारी के घर से 20 हजार का सामान उड़ा लिया।वहीं मोहम्मद मजहर अंसारी के घर से भी लगभग 25 हजार मूल्य की संपत्ति को टपा लिया।इस दौरान चोरों नें बर्तन-राशन भी साथ ले गए।घटना की सूचना मिलते ही मुखिया प्रतिनिधि शब्बीर आलम मौके पर आए और स्थिती का जायजा लिया। बताया जा रहा है कि दोनों घर पिछले कई दिनों से बंद पड़ा था।चोरों ने दोनों घरों का ताला तोड़कर घर का सफाया कर दिया।फिलहाल पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।
