गिरिडीह-बेमौसम बारिश से किसान परेशान, जेठुआ फसल बर्बाद, राज्य सरकार से की मुआवजे की मांग।।

पिछले 3 दिनों से हो रही बेमौसम बारिश ने किसानों को भारी नुकसान पहुंचाया है। किसान कड़ी मेहनत कर खेतों में जेठुवा फसलें लगाकर अपनी आजीविका को चला रहे हैं। लेकिन एक तरफ जहां लॉक डाउन उन्हें परेशान कर रहा है, उसके उत्पाद को बाजार तक पहुंचने नहीं दे रहा है। वहीं दूसरी तरफ जो भी तैयार फसलें थी उसे बारिश ने नष्ट कर दिया है। अतिवृष्टि और ओलावृष्टि ने सभी गरम फसलों को नष्ट कर दिया है। खासकर लौकी, ककड़ी, खीरा, झींगा, नेनुआ और जो भी लतेदार फसलें खेतों में लगाई गई है सभी में पानी जम जाने के कारण उसके पौधे पीले हो गए हैं। और अब वे पौधे सड़ने लगे हैं। खेतों में पानी निकासी की व्यवस्था नहीं रहने के कारण उन्हें भारी नुकसान हुआ है। किसानों का कहना है कि वे वह किसान क्रेडिट कार्ड से बैंकों से ऋण लेकर इसका बीज बाजार से खरीदा था। लेकिन अब उसकी पूंजी भी नहीं उठ रही है। जो भी तैयार फसलें थी वह खेतों में ही नष्ट हो गया है।।
