गिरिडीह-डीडीसी ने कई स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ कि बैठक, दिएगए कई दिशा निर्देश।।

कोरोना के मद्देनजर गिरिडीह जिले के स्वंयसेवी संस्थाओं की एक बैठक उप विकास आयुक्त मुकुंद दास की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
बैठक में जिले के 17 संस्थाओं ने भाग लिया।
इसके अंतर्गत कोरोना से बचाव के लिए संस्थाओं से सहयोग की अपेक्षा की गई।
संस्थाओं से अपील किया गया कि सोशल डिस्टेंसिंग, हैंड वाशिंग, सरकारी योजनाओं के बेहतर क्रियान्वन, होम क्वारेन्टीन, अनाज वितरण इत्यादि में सहयोग करें।
जागरूकता सम्बन्धी बीन्दुओं पर विशेष जोर दिया गया।
संस्थाओं के बीच आपसी समन्यव के लिए एक मदर एनजीओ को चिन्हित किया गया। इसके लिए अभिव्यवक्ति फाउंडेशन को जिम्मेवारी दी गई।
बैठक में कृष्णकांत, बनवासी विकास आश्रम से सुरेश शक्ति, जागो से बैद्यनाथ, एसपीएस से उमेश कुमार, आईडिया से कृष्णमुरारी शर्मा, सपोर्ट से राजेश बोस, अम्बेडकर संस्थान के रामदेव विश्वन्धु, ग्रामीण विकास से बासुदेव पंडित, प्रगति केंद्र से दशरथ इत्यादि उपास्थित रहे।
