गिरिडीह-चोरी के सामानों के साथ 2 चोर और एक रिसीवर गिरफ्तार।।

नगर थाना पुलिस ने चोरी के सामानों के साथ 2 चोर और एक रिसीवर को गिरफ्तार किया है।बताया गया कि पिछले दिनों बस स्टैंड स्तिथ होटल ओम में बर्तन बासन, अनाज, सरसो तेल, इलेक्ट्रॉनिक तराजू आदि की चोरी हो गई थी। इसको लेकर होटल संचालक ने नगर थाना में मामला दर्ज करवाया था। इसी मामले में तफ्तीश करते हुए पुलिस ने मंगलवार को छापेमारी की और बस स्टैंड के पास से ही राम जाने एवम् चरका नामक चोर को गिरफ्तार कर लिया। वहीं इनकी निशानदेही पर चोरी के सामानों को रिसीव करने वाला रघु कांदु को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है।इस बाबत बताया गया कि दो अन्य रिसीवर अब भी फरार हैं।
पुलिस के इस छापेमार दल में अवर निरीक्षक प्रदीप कुमार,सहायक अवर निरीक्षक रघुवंश नारायण सिंह, टाइगर मोबाइल के राजेश ,राकेश ,शंभू आदि मौजूद थे।
