गिरिडीह-नगर थाना क्षेत्र के टॉवर चौक के समीप स्तिथ न्यू विशाल गारमेंट्स नामक कपड़े की दुकान में सोमवार को अचानक आग लग गई।

नगर थाना क्षेत्र के टॉवर चौक के समीप स्तिथ न्यू विशाल गारमेंट्स नामक कपड़े की दुकान में सोमवार को अचानक आग लग गई।हालांकि राहत कि बात यह रही कि इस आगलगी में ज्यादा कुछ नुकसान नहीं हुआ और कोई हताहत भी नहीं नहीं हुआ। बताया गया कि आग लगने की सूचना मिलते ही फौरन लोग जमा हुए वहीं अग्निशमन विभाग को भी घटना की जानकारी दी। स्थानीय लोगों की तत्परता से तुरंत ही आग पर काबू पा लिया गया। जिससे कोई बड़ी हानि नहीं हुई।
इधर सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंची, लेकिन तबतक आग बुझा ली गई थी। इस बाबत दुकान संचालक ने बताया कि शॉर्ट सर्किट के कारण उनके दुकान में आग लग गई। हालांकि कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है।
