गिरिडीह-छत्तीसगढ़ और बिहार में फंसे मजदूरों और विद्यार्थियों को लाने की कवायद गिरिडीह में शुरू हो गई है, रविवार को भी यहां के हाईस्कूल मैदान से कई वाहनों को छत्तीसगढ़ और बिहार के लिए रवाना किया गया।

छत्तीसगढ़ और बिहार में फंसे मजदूरों और विद्यार्थियों को लाने की कवायद गिरिडीह में शुरू हो गई है रविवार को भी यहां के हाईस्कूल मैदान से कई वाहनों को छत्तीसगढ़ और बिहार के लिए रवाना किया गया। इस क्रम में बिहार जा रही बसों में गिरिडीह में फंसे बिहार के कई लोगों को भी भेजा गया। मौके पर डीटीओ भागीरथ प्रसाद,सर्व शिक्षा के एडीपीओ अभिनव कुमार समेत कई संबंधित अधिकारी कर्मी मौजूद रहे। बताया गया कि पूरी एहतियात के साथ सभी को लाने की व्यवस्था की गई है वहीं यहां से भेजे जा रहे लोगों का भी मेडिकल जांच करवा लिया गया है। बाहर से आने वाले लोगों की भी जांच होगी और उन्हें 14 दिनों के लिए होम क्वॉरेंटाइन में रहना होगा।
