गिरिडीह-पूर्व सांसद रविंद्र पांडेय इस महामारी के दौर में लगातार लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं।

पूर्व सांसद रविंद्र पांडेय इस महामारी के दौर में लगातार लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। इनके द्वारा पूरे गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र में जरूरतमंदों को चिन्हित कर राशन वितरित किया जा रहा है। इस काम में इनके पुत्र विक्रम पांडे भी लगे हुए हैं शुक्रवार को भी सिर्फ पांडेय के सौजन्य से डुमरी बाघमारा फुसरो टुंडी आदि क्षेत्रों में अभियान चलाकर गरीब गुरबों को अनाज और अन्य जरूरत के सामग्री प्रदान की गई। इस बाबत बताया गया कि यह महामारी गरीब गुरबा की कमर तोड़कर रख दी है। लॉक डाउन की वजह से सभी लोग रोजी रोजगार से महरूम हो गए है।ऐसे में कई लोगों के घरों में चूल्हा तक नहीं चल रहा है।इस परिस्थिति से उबारने के लिए सभी सक्षम लोगों को आगे आना होगा।


