गिरिडीह-शिक्षा मंत्री के साथ डिजिटल क्लासेस को लेकर हुई बैठक के बाद विधायक सुदिब्य कुमार सोनू पूरी तरह से एक्शन मोड में हैं।।

शिक्षा मंत्री के साथ डिजिटल क्लासेस को लेकर हुई बैठक के बाद विधायक सुदिब्य कुमार सोनू पूरी तरह से एक्शन मोड में हैं। इसी को लेकर शुक्रवार को सिटी न्यूज़ के कार्यालय में एक बैठक की गई बैठक में विधायक श्री सोनू ने सीसीएल डीएवी के प्रिंसिपल डॉ0 बी0पी0 रॉय, गिरिडीह उच्च विद्यालय के प्रिंसिपल सुशील कुमार, वरिष्ठ पत्रकार राकेश सिन्हा, वरीय शिक्षक मुन्ना कुशवाहा, पत्रकार अभिषेक सहाय आदि विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। इस दौरान केबल नेटवर्क के माध्यम से क्लास 8 से लेकर 12 तक के बच्चों की कक्षा शुरू कराने का निर्णय लिया गया। बताया गया कि गिरिडीह के विभिन्न विद्यालयों के बेस्ट फैकल्टीज लाइव और रिकॉर्डिंग मोड में अलग-अलग विषयों के क्लास लेंगे । बताया गया कि लॉकडाउन में बच्चों की पढ़ाई नहीं हो पा रही है इसी को ध्यान में रखकर केबल नेटवर्क के माध्यम से हर घर में टीवी के द्वारा पढ़ाई की व्यवस्था की जा रही है बताया गया कि अगले सोमवार को शिक्षा मंत्री जगन्नाथ ऑनलाइन क्लासेस का उद्घाटन करेंगे।।
