गिरिडीह- सदर बीडीओ गौतम कुमार भगत ने भलसुमिया गाँव मे रह रहे लोगों के बीच किया खाद्य सामग्री का वितरण।।

सदर प्रखंड के सीओडीह पंचायत स्थित भलसुमिया गांव में शुक्रवार को सदर बिडीओ गौतम कुमार भगत अपनी टीम के साथ पहुंचे,और यहां रह रहे अत्यंत गरीब तबके लोगों के बीच 5 किलो आटा, 5 किलो चावल का वितरण किया गया,इस दौरान बच्चों के बीच बिस्कुट भी बांटा गया, बताया गया कि इस गांव में मजदूर तबके के लोग रहते हैं जिन्हें इस लॉक डाउन में खाने पीने की बड़ी समस्या उत्पन्न हो रही थी,लोग बेहद परेशान थे इसके बाद बारी बारी से कई लोगों ने इनकी मदद शुरू की, इसी कड़ी में शुक्रवार को प्रखंड प्रशासन की ओर से भी इन्हें खाद्य सामग्रियां उपलब्ध करवाई गई है ।
