गिरिडीह-कोविड-19 में सेवा दे रहे चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मियों की जांच गुरुवार को सदर अस्पताल में की गई।।

कोविड-19 में सेवा दे रहे चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मियों की जांच गुरुवार को सदर अस्पताल में की गई। इस दौरान बारी-बारी से सभी स्वास्थ्य कर्मियों का कोरोना टेस्ट किया गया। बताया गया कि स्वास्थ्य कर्मियों की जांच यहां बारी-बारी से की गई इसके लिए टीवी वार्ड को जांच केंद्र बनाया गया था। जानकारी दी गई कि तमाम लोग हर दिन भारी संख्या में लोगों के संपर्क में आते हैं इसलिए इनका स्वास्थ्य जानना बेहद जरूरी है।बताया गया कि स्वास्थ्य कर्मियों का स्वेब जांच के लिए धनबाद जाएगा और वहीं से इसका रिपोर्ट भी आएगा।
