गिरिडीह-लोकडाउन को लेकर गिरिडीह पुलिस बेहद सख्त, नियमों का उल्लंघन कर रहे दुकानदारों को लगाई फटकार।।

डीएसपी विनोद रवानी, बीडिओ गौतम भगत, सीओ रवीन्द्र सिन्हा और नगर थाना प्रभारी आदिकांत महतो रुटीन वर्क के तहत गुरुवार को भी सुबह सुबह पुलिस जवानों के साथ शहर का जायजा लेने निकले।इस दौरान जहां जहां भीड़ नजर आई। वैसे दुकानदारों पर पुलिस जवानों ने कुछ सख्ती किया। इस दौरान शहर के एक चाौक में कपड़ा दुकानदार दुकान का आधा शटर खोल कर दुकानदारी करते नजर आएं। इस पर जवानों ने दुकानदार को तो पीटा ही, साथ खरीदार की भी पीटाई की।मौके पर कहा गया कि जो लोग बेवजह बाहर पकड़े जायेगे उन्हें 14 दिनों क्वॉरेंटाइन में भेज दिया जाएगा। इधर शहर में ट्रैफिक पुलिस भी मुस्तेद है।इंस्पेक्टर रतन सिंह दिन भर शहर के अलग अलग स्थानों में चेक नाका लगाकर वाहन चालकों को पकड़ रहें हैं औ
