गिरिडीह-शातिर चोर गिरोह के तीन सदस्य चढ़े पुलिस के हत्थे, अपराध की योजना बनाते हुवे पकड़े गए अपराधी।।

शातिर चोर गिरोह के तीन सदस्य पचंबा पुलिस के हत्थे चढ़ गए।कीमती सामानों को तपाने वाले अपराधीयों को अपराध की योजना बनाते हुवे ही दबोच लिया गया। वहीं इनके पास से पुलिस ने चोरी के तीन एलईडी टीवी, 3 लैपटॉप और मोबाइल को बरामद किया है। गिरफ्तार किए चोरों में फिरोज अंसारी उर्फ सिटना, सुल्तान अंसारी व राजा अंसारी शामिल है।बुधवार को डीएसपी 2 संतोष कुमार मिश्रा ने प्रेसवार्ता कर पूरे मामले की जानकारी दी। इस बाबत डीएसपी नें बताया कि गिरफ्तार फिरोज और सुल्तान पर पहले से भी मामले दर्ज हैं। वहीं राजा अंसारी द्वारा चोरी करने और चोरी का सामान खपाने को लेकर काफी शिकायत पहले से ही मिल रही थी।डीएसपी ने बताया कि ये लोग फिर चोरी करने को लेकर योजना बना रहे थे। इसी दौरान इनकी गिरफ्तारी की गई। वहीं पूछताछ में जानकारी मिलने पर फिरोज अंसारी के भण्डारीडीह स्थित किराए के मकान से चोरी का सामान बरामद किया गया।
