गिरिडीह- बुजुर्ग कामेश्वर मिश्रा को पिछले 18 माह से नहीं मिला वृद्धा पेंशन ।।

दिघरियकला के रहने वाले बुजुर्ग कामेश्वर मिश्रा इन दिनों बेहद परेशान हैं।इन्हें पिछले 18 माह से वृद्धा पेंशन नहीं मिला है, जिससे इनकी माली हालत बेहद खराब हो गई है। संबंधित महकमे में इन्होंने कई चक्कर लगाए लेकिन इसका कोई फलाफल नहीं निकल पाया। इनकी उम्र 80 साल हो गई हैं और अब ये चलने फिरने में भी पूरी तरह से सक्षम नहीं हैं। इनका कहना है कि पहले इनका वृद्धा पेंसन आ रहा था लेकिन सभी कागजात रहने के बाबजूद पिछले डेढ़ साथ से इन्हें पेंसन नहीं मिला है।इन्होंने हर कोशिश कर ली, लेकिन कामयाब नहीं हो पाए।अब जिला प्रशासन की ही आस है।प्रशासन इस मामले में ध्यान देकर इनका वृद्धा पेंशन शुरू करवाएं।
