गिरिडीह- उपायुक्त राहुल सिन्हा और पुलिस कप्तान सुरेंद्र झा नियमों के अनुपालन को लेकर गंभीर।।

राज्य सरकार ने केंद्र सरकार द्वारा भेजे गए प्रस्ताव को अस्वीकार करते हुए झारखंड में लॉक डाउन के सख्ती से अनुपालन का निर्देश तमाम जिला पदाधिकारियों को दिया है।इसी आदेश के आलोक में गिरिडीह में भी लगातार उपायुक्त राहुल सिन्हा और पुलिस कप्तान सुरेंद्र झा नियमों के अनुपालन को लेकर गंभीर हैं। मंगलवार को भी दोनों पदाधिकारी दल बल के साथ शहरी क्षेत्र में निकले और अनाउंसमेंट के साथ सभी को लॉक डाउन के सख्ती से अनुपालन की अपील की। मौके पर कड़े लहजे में सभी को हिदायत भी दी गई।इस बाबत उपायुक्त ने कहा कि शुरुआती दौर में जिन जिन आवश्यक वस्तुओं के दुकानों को खोलने का निर्देश दिया गया था फिलहाल वही खुलेंगे दूसरे चरण में जो आदेश जारी किया गया था उसे निरस्त कर दिया गया है। लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। पुलिस कप्तान ने कहा कि प्रशासन सख्ती से लॉक डाउन के नियमों के अनुपालन में लगी हुई है।इस दिशा में उल्लंघन को लेकर 80 मामले दर्ज किए गए हैं वहीं 100 से ज्यादा वाहनों को जप्त किया गया है। इधर बॉर्डर इलाके को पूरी तरह से सील रखा गया है ताकि किसी बाहरी का प्रवेश रोका जा सके।
