गिरिडीह-मंगलवार को वर्ल्ड विजन इंडिया ने सदर अस्पताल को कई तरह की सामग्रियां उपलब्ध करवाई।।

कोरोना महामारी के दौर में चिकित्सक एक योद्धा की तरह मैदान में डटे हैं इन्हीं की सुविधा के लिए मंगलवार को वर्ल्ड विजन इंडिया ने सदर अस्पताल को कई तरह की सामग्रियां उपलब्ध करवाई। इस दौरान वर्ल्ड विजन इंडिया के प्रतिनिधि सदर अस्पताल पहुंचकर सिविल सर्जन अवधेश कुमार सिन्हा को 20 पीस पीपीई कीट, चार पीस थर्मल स्कैनर, चार पीस कलर कोडेड वेस्ट बींस,20 पीस हैंड सैनिटाइजर, 1000 पीस ट्रिपल लेयर मास्क,120 पीस n95 मास्क,120 पीस लिक्विड सॉप,हैंड वासिंग मॉडल टेप्स एंड बेसिन आदि सुपुर्द किया। बताया गया कि इस महामारी से लड़ने के लिए सभी वर्ग समुदाय और संगठन को आगे आना होगा तभी अनजान खतरे से निपटा जा सकेगा।बताया गया कि चिकित्सक आज फ्रंट लाइन पर खड़े होकर कोरोना से लड़ाई लड़ रहे हैं ऐसे में उन्हें सुरक्षित करना सबसे जरूरी है। यह सुरक्षा उपकरण और सामग्री पाकर सिविल सर्जन ने वर्ल्ड विजन इंडिया के प्रति आभार प्रकट किया।
