गिरिडीह-सदर अस्पताल हुआ आईसीयू बेड लैश, विधिवत हुवा उद्घाटन।।

विधायक सुदिब्य कुमार सोनू और चेंबर ऑफ कॉमर्स के सहयोग से गिरिडीह का सदर अस्पताल आईसीयू से लैस हो गया है। चार बेड के आईसीयू कक्ष का विधिवत उद्घाटन सोमवार को सदर विधायक सुदिब्य कुमार सोनू,उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा और चेंबर पदाधिकारियों के द्वारा फीता काटकर किया गया।मौके पर सीएस अवधेश कुमार सिन्हा,उद्योगपति डॉ गुणवान सिंह मोंगया,राकेश मोदी,निर्मल झुनझुनवाला आदि लोग मौजूद थे।उद्घाटन के बाद तमाम लोगों ने इस कक्ष का निरीक्षण किया और कोविड-19 के रोकथाम पर योजना को समर्पित किया।इस दौरान उपायुक्त ने विधायक के प्रयास की सराहना की और चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों को धन्यवाद दिया। वही इस क्रम में विधायक ने कहां की इस महामारी के दौर में सदर अस्पताल को आईसीयू कक्ष की आवश्यकता सबसे ज्यादा थी इसलिए उन्होंने चेंबर ऑफ कॉमर्स के साथ मिलकर इसे यहां स्थापित करवाया है ताकि गिरिडीह वासियों को इसका लाभ मिल सके। मौके पर उपस्थित उद्योगपति डॉक्टर मोंगिया ने कहा कि चेंबर ऑफ कॉमर्स 198 तो इस तरह की व्यवस्था कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन इसके रखरखाव और प्रबंधन की जिम्मेवारी भी सभी को उठानी होगी तभी ऐसी व्यवस्था अपने सार्थक उद्देश्य तक पहुंच सकती है।
