गिरिडीह-बरमसिया स्थित साईं धाम के संस्थापक चंद्र किरण रेड्डी फिर से अज्ञातवास में चले गए हैं।।

बरमसिया स्थित साईं धाम के संस्थापक चंद्र किरण रेड्डी फिर से अज्ञातवास में चले गए हैं।रविवार को साई मंदिर में विधिविधान से कुमकुम पूजा की गई।इसके बाद इन्होंने श्रद्धालुओं से विदा लिया और मौन साधना में चले गए। बताया गया कि 6 माह तक एक कमरे में मौन व्रत धारण कर रहेंगे इस दौरान यह ना कमरे से निकलेंगे और ना ही किसी से इनकी मुलाकात होगी बताया गया कि कमरे के अंदर 10:00 बजे दिन से 2 बजे तक ही ईनका स्नान ध्यान और भोजन होगा इसके बाद यह ना तो भोजन करेंगे और ना ही किसी तरह के अन्य गतिविधियों में शामिल होंगे। यह पूरी तरह से अज्ञातवास में रहते हुए मौन साधना में रहेंगे। बताया गया कि अक्षय तृतीया से शुरू होकर दुर्गा पूजा तक पूरे 6 माह का इनका अज्ञातवास होगा। मौके पर श्रद्धा भाव से साईं भक्तों ने उन्हें विदा किया। जाते जाते हैं गुरुदेव चंद्र किरण रेड्डी ने कहा कि ये करोना महामारी से बचाव और विश्व शांति के लिए यह अज्ञातवास में प्रार्थना करेंगे।