गिरिडीह- जिला प्रशासन ने जसपुर में असहाय लोगों के बीच किया खाद्य सामग्री का वितरण, वहीं शुभ लक्ष्मी राइस मिल का किया निरीक्षण।।


लॉकडाउन की अवधि में बाहर से आ रहे या जिले के गरीब व असहाय परिवार को भूखा पेट न रहना पड़े, इसे लेक जिला प्रशासन कटिबद्ध है। लॉकडाउन के दौरान जिला प्रशासन के द्वारा जिलेवासियों व जरूरतमंदो तक पहुंचकर खाना या खाद्य सामग्री उपलब्ध कराया जा रहा है। इसी कड़ी में शनिवार को जिला प्रशासन के द्वारा जसपुर पंचायत में डोर टू डोर खाद्य सामग्रीयों का वितरण किया गया।इस क्रम में 500 ग्राम गुड का पैकेट, 500 ग्राम चना का पैकेट, 2 केजी चुरा, आलू, दाल, आटा व अन्य खाद्य सामग्रियों का वितरण किया गया। यहां उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा की मौजूदगी में सामाजिक दूरी का अनुपालन करते हुए तथा मास्क का उपयोग करते हुए गरीबों व जरूरतमंदों को सूखा खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई गई। मौके पर डीडीसी मुकुंद दास, जिला आपूर्ति पदाधिकारी डॉक्टर सुदेश कुमार भी मौजूद थे। यहां वितरण के बाद शुभलक्ष्मी राइस मिल का निरीक्षण भी उपायुक्त के द्वारा किया गया ।।