गिरिडीह- वन विभाग, गिरिडीह में धड़ल्ले से हो रहा है भवन निर्माण, लोकडाउन के नियमों का किया जा रहा उल्लंघन ।।


गिरिडीह जिला प्रशासन लॉक डाउन के नियमों का सख्ती से अनुपालन कराने में दिन रात एक किए हुए है। वही वन विभाग जैसे सरकारी महकमे में ही लॉक डाउन के नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है।बोरो स्थित वन विभाग परिषर में ही भवन निर्माण का काम चल रहा है। जिसमें करीब आधा दर्जन से ज्यादा मजदूर लगे हुए हैं।यहां ना ही मजदूरों के पास गलब्स है और ना सैनिटाइजर और जूतें हैं।मजदूर बगैर किसी सुरक्षा के काम पर लगे हुए हैं।मजदूरों से पूछने पर बताया कि वन विभाग का बिल्डिंग बन रहा है और यह वन विभाग के अधिकारी द्वारा काम कराया जा रहा है। इधर विभाग की ओर से इस मामले में कोई भी कुछ बोलने से बचता रहा। कुल मिलाकर यह लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती हैं। जिला प्रशासन जहां गिरिडीह को सुरक्षित रखने के लिए पूरी मशक्कत कर रही है वहीं यह छोटी सी लापरवाही प्रशासन के तमाम किए कराए पर पानी फेरने के लिए काफी है।