गिरिडीह- मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पालमो गाँव में 25 वर्षीय युवक ने किया विषपान, अपनी ईहलीला समाप्त करने कि की कोशिश ।।


मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पालमो निवासी प्रेम साहू के 25 वर्षीय पुत्र नरेश साहू ने विषपान कर अपनी ईहलीला समाप्त करने की कोशिश की। हालांकि वक्त रहते आनन-फानन में इन्हें अस्पताल लाया गया।जहां फिलहाल इनका इलाज चल रहा है। बताया गया कि उनकी पत्नी ललिता देवी से लगातार इनका विवाद हो रहा था। इस बार भी दोनों पति-पत्नी में झगड़ा हुआ जिसके बाद नरेश ने विषपान कर लिया।