गिरिडीह- मारवाड़ी समाज के लोगों द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में स्टॉल लगाकर गरीबों को कराया गया भोजन।।


राजस्थानी युवाओं के टीम की सेवा भावना के गिरिडीह वासी कायल हो गए हैं।यहां के मारवाड़ी समाज की ओर से विभिन्न स्थानों पर स्टॉल लगाकर जरुरतमंदों के लिए खान पान की व्यस्था की जा रही है। बताया गया कि जब से लॉक डाउन हुआ है तब से गरीब गुरबों और जरूरतमंदों के लिए इस टीम की ओर से खानपान की व्यवस्था की गई है। बताया गया कि विभिन्न क्वॉरेंटाइन सेंटरों में भी इनके द्वारा खाना उपलब्ध कराया जा रहा है। वहीं अलग-अलग स्थानों पर स्टाल लगाकर भी ये जरूरतमंदों की सेवा कर रहे हैं।