गिरिडीह-गांवा थाना प्रभारी को गिरिडीह एसपी ने किया निलंबित,महिला के साथ बदसलूकी का था मामला
गांव थाना के थाना प्रभारी के द्वारा एक महिला के साथ बदसलूकी का वीडियो वायरल हुआ था। इस मामले में कार्रवाई करते हुए गिरिडीह एसपी ने थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया है।
बताया गया कि
गावां थाना क्षेत्र के पटना गांव में
बूंदी पंडित, मुकेश पंडित, अर्जुन पंडित द्वारा अपनी भाभी प्रतिमा देवी के साथ बीते सोमवार की रात 10 बजे घर में घुस कर मारपीट व गाली गलौज की गई थी।जिसके बाद उक्त महिला द्वारा गांवा थाना में आवेदन देकर न्याय की मांग की गई। लेकिन थाना प्रभारी श्रीकांत ओझा ने उनका आवेदन नहीं लिया और उन्हें डांट कर थाने से भगा दिया। इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसके बाद झारखंड पुलिस के वरीय अधिकारियों नें ट्यूटर के माध्यम से गिरिडीह एसपी से जवाब तलब किया था।इसी के आलोक में एसपी ने थाना प्रभारी को सस्पेंड कर दिया है।
