गिरिडीह-महिला कॉलेज की छात्राएं भी कोरोना से जंग में ले रही हैं बढ़ चढ़कर हिस्सा, लोगों के बीच किया मास्क वितरण।।

आर के महिला कालेज की छात्राएं भी कोरोना के खिलाफ जंग में कूद गई हैं।उन्हें
प्रेरित करने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए प्राचार्य डॉ अनुज कुमार और एन एस एस टू के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ संजीव कुमार सिन्हा लगातार प्रयासरत हैं।जिसका परिणाम है कि बी ए सेमेस्टर 2 की छात्रा संध्या मिश्रा और पी जी सेमेस्टर टू की छात्रा पूनम कुमारी अपने खर्च से मास्क बनाकर जरूरतमंदों के बीच बांट रही हैं।वहीं प्रांजलि कुमारी और बेबी कुमारी महेशलुंडी में चार्ट बनाकर बच्चों को इस बिमारी से बचने का उपाय बता रही हैं। कुछ छात्राएं खाद्यान बांटने वालों के पास जाकर पैकेट बनाने में उनकी मदद कर रही हैं।
छात्राओं के अभिभावक भी उनके इस काम से प्रसन्न होकर उन्हें सहयोग कर रहे हैं। गौरतलब है कि प्राचार्य ने छात्राओं को समझाया कि अध्ययन के साथ
सामाजिक गतिविधियां भी आवश्यक है।यह अध्ययन का एक पार्ट है। इसके बिना शिक्षा अधूरी कही जाएगी।इस प्रकार कोविड 19 से बचाव के मुहिम में छात्राओं की संख्या प्रतिदिन बढ़ रही है।
