गिरिडीह-मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के जाम्बद गांव में एक युवक को ज़हर देकर मारने का मामला आया सामने, युवक गंभीर रूप से बीमार।।


प्रेम प्रसंग में एक युवक को जहर देकर मारने के प्रयास का मामला सामने आया है। फिलहाल युवक गंभीर रूप से बीमार है और सदर अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है बताया गया कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जमबाद गांव के रहने वाले राजू मारीक का पुत्र रितिक कुमार ताती पिछले दिनों अरगाघाट में एक युवती से विवाह कर फरार हो गया था युवती के परिजनों के तहरीर पर मुफस्सिल थाने में मामला दर्ज कराया गया था जिसके बाद पुलिस ने दोनों को पेटरवार से पकड़कर घरवालों के हवाले कर दिया था आरोप है कि मंगलवार की रात युवक के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की और उसे जबरन जहर पिला दिया । इस घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से युवक को वनांचल कॉलेज के पीछे से युवक को सदर अस्पताल लाया गया जहां फिलहाल उसका इलाज चल रहा है।।