गिरिडीह-महाराष्ट्र के पालघर में हुवे साधु हत्याकांड को लेकर की आवाज बुलंद, आरोपियों पर उच्चस्तरीय कार्रवाई कि की मांग।।

महाराष्ट्र के पालघर में हुए दो साधु और एक ड्राइवर की हत्या के विरोध में भाकपा माले ने भी आवाज़ बुलंद की है।बुधवार को माले नेता राजेश सिन्हा और राजेश यादव ने घटना की उच्चस्तरीय जांच और आरोपियों के विरूद्ध गंभीर करवाई की मांग की है।
इस बाबत दोनों नेताओं ने कहा कि मोबलिंचिंग किसी भी समाज के लिए उचित नहीं है या एक अमानवीय घटना है जिस पर विरोध होना ही चाहिए।