गिरिडीह- अवैध कोयला उत्खनन को लेकर बनियाडीह के भदुवा पहाड़ी में चला डोजरिंग अभियान, कई खंतो को किया गया ध्वस्त।

बनियाडीह के भदुआ पहाड़ी में पुलिस ने बुधवार को पुलिस ने जोरदार अभियान चलाते हुए कई अवैध खंतो को ध्वस्त किया। इस दौरान कई घंटों तक बुलडोजर से इलीगल माइंस को जमीनदोज कराया गया। बताया गया कि इस इलाके में हमेशा ही कोयला माफिया सक्रिय हो जाते हैं और अवैध रूप से कोयले को निकाल कर इसका व्यापार करते हैं। इसी पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने अभियान छेड़ दिया है और पुलिस का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। मौके पर पुलिस पदाधिकारियों के अलावा सिक्योरिटी इंचार्ज ओमप्रकाश दास भी मौजूद रहे।
